स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए कुछ केयर टिप्स....

हेलो दोस्तों ! मैं अन्या प्रजापति आज मैं शेयर करने जा रही हूं कुछ घरेलू ब्यूटी टिप्स आपकी खूबसूरती को हमेशा बरकरार रखने के लिए।


1.
मलाई, गाजर का रस, संतरे का रस व शहद को चेहरे पर लगाने से त्वचा कांतिमय रहेगी।
2.
दही में बेसन व पपीते के बीज के बारीक चूर्ण में मिलाकर लगाने से झाइयां दूर होती है वह त्वचा साफ होकर कांतिमय हो जाती है।
3.
इन दिनों गर्म हवा व तेज धूप के संपर्क में आने से नाजुक होठों पर जाते हैं व काले पड़ जाते हैं इसके लिए गुलाब जल में ग्लिसरिन मिलाकर होंठों पर लगाएं।
4.
गर्मियों के दिनों में पसीने के कारण मेकअप का बह जाना आम बात है इसलिए आधा घंटा पहले खीरे को छीलकर उस का रस चेहरे की त्वचा व गर्दन की त्वचा पर लगा लें।
5.
यदि चेहरे पर छोटे-छोटे काले धब्बे पड़ गए हो तो खीरे को कस कर उसके लच्छे को चेहरे पर मलें बाद में पानी में नींबू का रस मिलाकर धो डालें।
6.
मसूर व उड़द  की दाल को रात को दूध में भिगो दें। सुबह उसे बारीक पीस लें तथा कच्चा दूध 4-5 बूंदे नींबू का रस व 2-3 बूंदे शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें व चेहरे पर लगा लें और सूखने पर धो डालें। यह पेस्ट बहुत लाभदायक है इससे चेहरे के दाग धब्बे, तिल व झाइयां खत्म हो जाती हैं।
7.
अगर आपके चेहरे पर मुहांसों के निशान या झाइयों के निशान हैं तो एकआलू को कसकर उसका जूस निकाल लें और उसमें एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी व कुछ बूंदे नींबू के रस की डालकर चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो डालें आलू दाग धब्बों को मिटाने में बहुत ही सस्ता और अच्छा साबित होता है।

टिप्पणियाँ